चंडीगढ़
6 मार्च 2019
दिव्या आज़ाद
बुधवार को आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी का लोकसभा व विधानसभा का उम्मीदवार बनने के लिए कोई आम आदमी चुनाव लड़ने के लिए आवेदन कर सकता है | फौजियों, युवाओं, महिलाओं व पत्रकारों को प्राथमिकता दी जाएगी | आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल पर हरियाणा में चुनाव लड़ेगी और जीतेगी |
प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि जिस तरह से दिल्ली में सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाया गया , सभी सरकारी अस्पतालों में फ्री दवाईयाँ –टेस्ट, मोहल्ला क्लिनिक, सस्ती बिजली, 20 हजार लिटर फ्री पानी, फसल बर्बादी पर 20 हजार रूपये प्रति एकड़ मुआवजा किसान को मुआवजा, देश में केवल एक मात्र दिल्ली सरकार ऐसी है जो शहीद सैनिक परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक मदद देती है , देश में सबसे पहले स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने के लिए विधानसभा में पास की | इन्ही कामों को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पुरे प्रदेश में डोर टू –डोर प्रचार कर रहे है |
वही प्रदेशाध्यक्ष ने चुनाव के आवेदन को लेकर कहा कि आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार आम आदमी ही होगा | लोकसभा के आवेदक अपनी लोकसभा से पांच हजार लोगों ने नाम , पते मोबाइल नंबर व हस्ताक्षर के साथ फॉर्म भर कर लेकर आये व विधानसभा के लिए एक हजार लोगों के नाम, पते व हस्ताक्षर लेकर आये जो आवेदक को तन, मन, धन से सपोर्ट करें चुनाव लड़ने में | आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आम जनता तय करेगी |
वही प्रदेशाध्यक्ष जयहिन्द ने पंजाब भूमि संसोधन नियम पर खट्टर सरकार को घेरते हुए कहा कि खेमका के नाम पर भाजपा सत्ता में आई थी और जब खेमका उन्ही की सरकार के भ्रष्टाचार उजागर कर रहे है तो इनाम में तबादले मिले है | चार साल पहले जिस खेमका के तबादलों पर भाजपा के नेता चिल्ला रहे थे आज वही चुपी क्यों साधे हुए है | हुड्डा सरकार ने प्रदेश की जमीने खाई थी अब खट्टर सरकार शिवालिक व अरावली को खा रहे है | अपने चहेते बिल्डरों को फायदा पहुँचाने के लिए खट्टर सरकार एक हरे-भरे क्षेत्र को विकास के नाम पर भेंट चढाने पर तुली हुई है | सुप्रीम कोर्ट ने इस नियम पर रोक लगा कर खट्टर सरकार के ईमानदारी के मुखोटे पर तमाचा मारा है | प्रदेशाध्यक्ष ने वही गुरुग्राम के सबसे प्रदूषित शहर पर भी खट्टर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गुरुग्राम हरियाणा में सबसे ज्यादा टैक्स भरता है , लाखो लोगों को रोजगार देता है | हफ्ता वसूली के लिए मुख्यमंत्री व मंत्री वहाँ पर हर हफ्ते पहुँच जाते है | लेकिन इतना विकसित शहर होने के बावजूद सरकार के नकारात्मक रवैये के कारण गुरुग्राम आज इतना प्रदूषित शहर बना हुआ है | खट्टर सरकार तो पेड़ लगाने के बजाये प्रदेश की शोभा बढ़ा रहे जंगलों को खा रही है |
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जितना भ्रष्टाचार हुड्डा राज में 10 साल में हुआ था इतना तो खट्टर सरकार ने एक संसोधन में कर दिया | आम आदमी पार्टी पुरे हरियाणा में इसके खिलाफ विरोध –प्रदर्शन करेगी व जनता के सामने खट्टर सरकार का भ्रष्ट चेहरा उजागर करेगी |
सोशल मीडिया व साफ़ छवि पर भी रहेगा विशेष ध्यान – जयहिन्द
प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने बताया कि आम आदमी पार्टी द्वारा चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवार से उनके फेसबुक पेज पर हुए लाइक, ट्विटर के फोलोअर, वट्सअप ग्रुपों में सक्रियता, कितने लोग आपके साथ सोशल मीडिया पर जुड़े हुए हैं आदि जैसे सभी जानकारियां मांगी गई है । आवेदन में इस संबंध में बकायदा शपथ पत्र मांगा गया है। साथ ही आवेदक का किसी भी अपराधिक केस व भ्रष्टाचार के केसों की जानकारी भी साथ मांगी गई | पूरी पारदर्शिता व कार्यकर्ताओं की सहमति के साथ ही किसी उम्मीदवार का चयन किया जाएगा |