चण्डीगढ़

26 मई 2023

दिव्या आज़ाद

मोहाली न्यू एयरपोर्ट रोड पर स्थित दरगाह शरीफ, बाकरपुर में सांई सुरिंदर शाह के आशीर्वाद से 27 मई को 13 जरूरतमंद कन्याओं का विवाह करवाया जाएगा। यह सभी विवाह पूरे रीति-रिवाजों के साथ करवाए जाएंगे। जितनी भी कन्याओं का विवाह करवाया जाएगा, सभी को घरेलू सामान भी बतौर आशीर्वाद दिया जाएगा। दरगाह पर तीन दिन तक भव्य आयोजन किए जाएंगे। विवाह के बाद 28 मई को बाकरपुर में ही रक्तदान शिविर का आयोजन कई अस्पतालों की सहायता से किया जाएगा। साईं का मानना है कि अगर आपके दान किए खून से किसी की जान बच सकती है तो इससे पीछे नहीं हटना चाहिए। दरगाह शरीफ पर 29 मई को भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें संगीतकार दूर-दूर से आकर बाबाजी का गुणगान करेंगे और संगत का मनोरंजन करेंगे। गौरतलब है कि साईं सुरिंदर शाह जी के लाखों अनुयायी हैं।

LEAVE A REPLY