अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा  विशेष कार्यक्रम का आयोजन  

0
2069
चंडीगढ़
9 मार्च 2020
दिव्या आज़ाद

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र चंडीगढ़ द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत मुख्य रूप से उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने सामाजिक क्षेत्र में एवं समाज के अंतर्गत विभिन्न प्रयासों द्वारा  कुछ विशेष बदलाव लाए एवं साथी  इन महिलाओं द्वारा  अपने कुछ विशेष अनुभव भी सभी के साथ सांझा किए गए| कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य रूप से मंजुला सुलारिअ (डायरेक्टर प्रसनचेतस फाउंडेशन), पूजा पुष्पेंदर (फाउंडर आर्ट ऑफ़ लिविंग), रितु प्रधान (हेड एंड एसोसिएट प्रोफेसर गवर्नमेंट होम साइंस कॉलेज), अनुराधा टंडन (कोऑर्डिनेटर दात्री फाउंडेशन), कौशल्य (स्पाइनल कॉर्ड इंजरी सर्विवर), हितेषी अरोड़ा (ट्रेनर मेंस्ट्रुअल हाइजीन मैनेजमेंट) शामिल थे|
काजल मंगलमुखी (प्रधान मंगलमुखी ट्रांसजेंडर वेलफेयर सोसाइटी) ने ट्रांसजेंडर की इक्वलिटी के बारे में लोगो को जागरूक किया, मुख्य अतिथि के तौर पर मिसेस पंजाबन 2017 गुरलीन कौर पुरी धालीवाल जी मौजूद थी कार्यक्रम का आयोजन मुख्य नेहरू युवा केंद्र चंडीगढ़ की जिला युवा समन्वयक संजना वत्स की मार्गदर्शिका मे किया गया, जिसमें जस के शान (फाउंडर जस डांस अकादमी), विदया (स्पाइनल कॉर्ड इंजरी सर्विवर), रवनीत कौर (ननकी मेहरामत फाउंडेशन), आस्था कैंसल (कॉर्पोरेट फैसिलिटेटर विथ आर्ट ऑफ़ लिविंग एंड लाइफ कोच), रितिका सिंह (इंटरप्रेन्योर कंटेंट राइटिंग) साक्षी (डोनेट एनीथिंग ग्रुप), शिप्रा (परवाज़ फाउंडेशन) शहीद भगत सिंह युथ क्लब के प्रधान बलकार सिंह विक्टर, सुनील यादव, नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों मोहन धीरज महेंद्र मिश्रा  के साथ-साथ देवेंद्र कुमार अंशु श्रवण कुमार बिट्टू द्वारा आयोजन में विशेष भूमिका निभाई गई

LEAVE A REPLY