चण्डीगढ़ प्रेस क्लब की नई टीम ने कार्यभार संभाला

समाज को सही दिशा में डालने का दायित्व पत्रकार ही निभातें हैं : राणा केपी सिंह

0
1513

चण्डीगढ़

12 अप्रैल 2021

दिव्या आज़ाद

चण्डीगढ़ प्रेस क्लब की नई टीम ने नव निर्वाचित अध्यक्ष नलिन आचार्य के नेतृत्व में विधिवत कार्यभार संभाला। इस अवसर पर पंजाब विधान सभा अध्यक्ष राणा केपी सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे। उन्होंने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए समाज में पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला व कहा कि समाज को सही दिशा में डालने का दायित्व पत्रकार बखूबी निभा रहें है। उन्होंने भारत में पहले प्रेस क्लब की स्थापना के इतिहास से भी मौजूद पत्रकारों को अवगत कराते हुए अपनी विद्वता का परिचय दिया व बताया कि वर्ष 1930 में वरिष्ठ पत्रकार दुर्गादास इंग्लैंड गए तो उन्होंने वहाँ प्रेस क्लब देखा। उसके बाद वे भारत में प्रेस क्लब की अवधारणा लेकर आये एवं दिल्ली में देश के पहले प्रेस क्लब की स्थापना की। उन्होंने चण्डीगढ़ प्रेस क्लब को दस लाख रूपए का अनुदान देने की घोषणा भी की।

LEAVE A REPLY