चंडीगढ़
7 जून 2021
दिव्या आज़ाद

प्रिंसिपल भूपिंदर सिंह के मामले में नया मोड़ आया है। हमारी ख़बर के शहर में फैल जाने के बाद उसका असर देखने को मिला। प्रिंसिपल भूपिंदर सिंह का कज़न कुलदीप सिंह बावा अब घर की चाबी व फ़ोन वापस करने के लिए तैयार हो गया है।

बीते कल रविवार को जानकारी मिली कि सेक्टर-27 में प्रिंसिपल भूपिंदर के एक पड़ोसी के जरिए कुलदीप ने यह बात सामने रखी है। पड़ोसी ने प्रिंसिपल भूपिंदर के इलाज में मदद करने वाले एनजीओ से संपर्क किया और कहा कि कुलदीप सिंह प्रिंसिपल भूपिंदर के घर की चाबी व उनका फ़ोन वापस करना चाहता है। पड़ोसी ने पूछा कि वह किसको दोनों चीज़ें सौंपे। बता दें कि जानकारी के अनुसार 6 दिन पहले कुलदीप सिंह सेक्टर-32 हॉस्पिटल से प्रिंसिपल भूपिंदर के घर की चाबी व फ़ोन लेकर निकल गया था और उसके बाद से संपर्क किए जाने पर भी उसका कोई पता नहीं चल पाया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एनजीओ ने उस पड़ोसी से कहा कि वे चाबी व फ़ोन नहीं पकड़ेंगे। यदि कुलदीप चीज़ें वापस करना चाहता है तो वह सेक्टर-26 के थाने में चिट्ठी लिखकर सामान सौंप सकता है। एनजीओ ने पड़ोसी को यह भी साफ़ किया कि उनका मतलब केवल प्रिंसिपल भूपिंदर को सही इलाज़ मिलने से है। उसके इलावा उनको किसी चीज़ से कोई लेना देना नहीं है।

इसके बाद कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है कि कुलदीप ने पुलिस थाने में चाबी व फ़ोन दे दिया है या नहीं।

आज प्रिंसिपल भूपिंदर के गुज़र जाने की उड़ी अफ़वाह

आज शहर में प्रिंसिपल भूपिंदर सिंह के गुज़र जाने की अफ़वाह उड़ी। कई लोगों ने मीडियाकर्मियों को कॉल कर प्रिंसिपल भूपिंदर को श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी। आपको बता दें कि यह बात एक दम झूठ है। प्रिंसिपल भूपिंदर ज़िंदा हैं व सेक्टर-32 के सरकारी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। जल्द उनके पूरी तरह ठीक होने की उम्मीद भी है।

LEAVE A REPLY