चंडीगढ़
29 मार्च 2018
दिव्या आज़ाद
विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन होने का दम भरने वाले चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक भी एटीएम न होने से दूर दराज से आए यात्रीगणों को काफी कड़वे अनुभव का सामना करना पड़ता है। पूरे रेलवे स्टेशन में भटककर आखिर उन्हें सबसे नजदीकी चल रहे एटीएम के लिए गांव दड़वा में कम से कम किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है और अगर उनके साथ में सामान भी हो तो परेशानी सीधे दोगुनी हो जाती है। अभी गर्मी पूरी तरह से शुरू नहीं हुई है पर पसीने से तरबतर यात्री एटीएम की तलाश में भटकते हुए यहां वहां दिख जाते हैं।
जेडआरयूसीसी (जोनल रेलवे यूजर्स कंसलटेटिव कमेटी) के पूर्व सदस्य परमजीत सिंह को भी इस अनुभव से दो चार होना पड़ा तो वह हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि अभी लगभग सात आठ महीने यहां तीन से चारएटीएम काम कर रहे थे व कभी कभी एटीएम में कैश ने होने पर मोबाइल एटीएम वैन भी यहां यात्रियों की सहूलियत के लिए आती थी। उन्होंने पता किया तो मालूम पड़ा कि पिछले कई महीनों से यहां सभी एटीएम खराब पड़े हैं व शटर बंद हैं। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से भी बात की परंतु किसी से भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द यहां एटीएम चालू करवाकर यात्रियों को परेशानी से बचाया जाए नहीं तो यहां धरना प्रदर्शन किया जाएगा।