पीजीजीसी-46 की छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

0
906


चण्डीगढ़

5 नवंबर 2022

दिव्या आज़ाद

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46, चंडीगढ़ ने सत्र 2022-23 के लिए छात्र परिषद  के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने कॉलेज और समाज के विकास में छात्रों की भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने पदाधिकारियों और वर्ग प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई। शपथ के बाद अध्यक्ष गौतम सहोता ने आश्वासन दिया कि वह अपनी टीम के सदस्यों के साथ कॉलेज की बेहतरी के लिए काम करेंगे। समारोह का आयोजन रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. जीसी सेठी और उनकी टीम द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर डॉ. राजेश कुमार, डीन, डॉ. बलजीत सिंह, वाइस प्रिंसिपल, सुश्री ज्योति, डॉ. विश्व गौरव, डॉ देशराज और अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY