चंडीगढ़
27 नवंबर 2021
दिव्या आज़ाद
पिछड़ा वर्ग के अधिकारों के लिए ओबीसी महासभा महान समाज सुधारक व शिक्षा के लिए अलख जगाने वाले ज्योतिबा फुले जी की पुण्य तिथि पर रोहतक से चंडीगढ़ तक ‘ओबीसी अधिकार पद यात्रा’ का आयोजन कर रहा है, जो कि 28 नवंबर को रोहतक से शुरू होकर 12 दिन बाद 9 दिसंबर को चंडीगढ़ में संपन्न होगी। इस संबंधी जानकारी देते हुए ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय सचिव योगेंद्र योगी व शमशेर कश्यप ने बताया कि ओबीसी पद यात्रा 28 नवम्बर सुबह 9 बजे डॉ. भीमराव आंबेडकर चौक रोहतक से शुरू होकर गोहाना, इसराना, पानीपत, घरौंडा, करनाल ,तरावड़ी आदि विभिन्न शहरों से होकर दिनांक 8 दिसम्बर को पंचकूला अम्बेडकर भवन पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि 9 दिसम्बर को महामहिम राज्यपाल को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपकर यात्रा का समापन होगा। उन्होंने बताया कि ओबीसी अधिकार पद यात्रा प्रदेश के अलग-अलग जिलों, शहरों, कस्बों, गांवों से गुजरेगी, जिसका उद्देश्य राजनीतिक रूप से वंचित एवं हर तरह से शोषित तबके को जागरूक कर एकजुट करना है। ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने पिछड़ा वर्ग के लोगों को इसमें बढ़ चढक़र हिस्सा लेने के लिए आह्वान किया।