रक्षा बंधन के दिनजिला युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने राज्यवासियों की रक्षा के लिए थामी कैप्टन अमरिंदर सिंह की कलाई

0
1559

मोहाली

24 अगस्त 2021

दिव्या आज़ाद

जिला युवा कांग्रेस एस ए एस नगर के प्रवक्ता सुनील यादव के नेतृत्व में सिख म्यूजियम मोहाली में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया। इस मौके पर युवा कांग्रेस से जुड़े दर्जनों युवा कांग्रेसजनों ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की लाइव प्रतिमा को राखी बांध कर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया इस मौके पर सिख म्यूजियम मोहाली के मुख्य कलाकार परमिंदर सिंह, युवा कांग्रेस नेता विनायक बंगिआ, सुखदेव सिंह, अभिनय सिंहआदि भी विशेष रूप से हाजिर रहे।


इस मौके पर जानकारी देते हुए परविंदर सिंहने बताया कि युवा पीढ़ी को पंजाब की विरासत से जोड़ने के लिए कोविड काल में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की लाइव प्रतिमा तैयार की है। करीब डेढ़ साल की समय अवधि में उन्होंने इस 6 फुट ऊंची प्रतिमा को बड़ी बारीकी से बनाया है। प्रतिमा देखने से लगता है कि मानो यह प्रतिमा अभी बोल उठेगी उनकी इच्छा है कि वह इस प्रतिमा को युवा कांग्रेस के सहयोग से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भेंट करें। इसके साथ ही उन्होंने सीएम से मांग की है कि सिख अजायब घर को स्थायी जगह अलाट की जाए, जिससे दुनिया वाले उनकी ओर से तैयार किए गए इस अमूल्य खजाने से सदा रूबरू हो पाएं।

LEAVE A REPLY