चण्डीगढ़

18 अगस्त 2023

दिव्या आज़ाद

हरियाली तीज के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस बार भी गुग्गा जाहरवीर शोभायात्रा यात्रा कमेटी, चण्डीगढ़ द्वारा से. 38 स्थित गुग्गा माड़ी मंदिर में बाबा जी के श्रृंगार की रस्म अदा की गई। इस मौके पर स्थानीय भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद व चण्डीगढ़ नगर निगम में मनोनीत पार्षद उमेश घई भी मौजूद रहे। कमेटी के अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि यहां पर श्रृंगार की रस्म अदा करने के बाद नेजा साहब को राजस्थान पीर दरबार में रवाना किया जाता हैे। 28 अगस्त को गुग्गा नवमी वाले दिन नेजा रस्म शुवीर सिद्धू एडवोकेट के नेतृत्व में राजस्थान के बागड़ को रवाना होगी।

 इस अवसर पर लक्की, प्रिंस, कुलदीप, भिंडी व समैया पार्टी आदि भी शामिल हुए। 

LEAVE A REPLY