आयुर्वेद के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मोटिवेशनल प्रोग्राम का आयोजन किया

0
1560


चण्डीगढ़

10 अगस्त 2021

दिव्या आज़ाद

स्किल डिवेलप्मेंट और आयुर्वेद के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दिशा फ़ोर सक्सेस संस्था ने से. 43 में मोटिवेशनल प्रोग्राम का आयोजन किया जिसमें विभिन्न वर्गों के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। संस्था के सह संस्थापक संजय अग्रवाल ने अधिकाधिक संख्या में वैलनेस सेंटर खोलने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जिससे भारत सरकार के आयुष मंत्रालय से सर्टिफाइड  क्वालिटी आयुर्वेद को बढ़ावा मिले, लोगों को अच्छा स्वास्थ्य मिले और ज़्यादा लोगों को स्वयं रोजगार का मोका मिले।

इस प्रोग्राम में सुद्दाम  वैलनेस सेंटर से प्रकाश सेनी ने भी लोगों का उत्साह बढ़ाया और युवा वर्ग को स्किल डिवेलप्मेंट के लिए प्रोत्साहित किया। प्रोग्राम के माध्यम से जिन लोगों ने इस दिशा में अच्छा कार्य किया उनको समानित करके उनके कार्य की सराहना की गई। प्रोग्राम में समाजसेविका इन्दु अग्रवाल ने नारी सशक्तिकरण पर भी महिलाओं को जागरूक किया। प्रोग्राम में विकास बहल, पूजा बहल, मलकीत सिंह, हरप्रीत व डॉक्टर सुषमा गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY