पंचकुला लेडीज क्लब ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

0
720

पंचकुला

12 मार्च 2023

दिव्या आज़ाद


आज बोट हाउस एलान्ते मॉल में पंचकुला लेडीज क्लब ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बहुत धूम धाम से मनाया। सभी महिलाएं गुलाबी रंग के परिधानों में सुसज्जित हो कर आईं थीं। सभी ने मिल कर गुलाबी रंग का केक काटा।  शारदा काठपालिया ने  सब को  महिला दिवस की शुभ कामनाएं दी। हिंदी, पंजाबी और अंग्रेजी गानों पर सब ने डांस कर माहौल को खुशनुमा बना दिया। सभी मेंबर्स ने प्रण लिया कि हम कम से कम एक गरीब महिला की मदद जरूर करेंगे चाहे उसे जरूरत की वस्तुएं दे कर या उसे पढ़ा कर। सुरेखा सिंह, देवेंद्र बेदी, मोना चोपड़ा, मंजू बंसल, ऊषा कपूर, प्रीति गुप्ता, अंजू गोयल, नीलम जैन इत्यादि इस मौके पर उपस्थित थी। क्लब का अगला कार्यक्रम बैसाखी होगा।

LEAVE A REPLY