पंचकुला

5 मार्च 2023

दिव्या आज़ाद

पंचकुला लेडीज क्लब ने आज सेक्टर 5 टाऊन पार्क में प्री होली सेलिब्रेट की। सब महिलाओं ने काले रंग की ड्रेस पहनी थी। हम कभी भी गीले रंगों या पानी से होली नहीं खेलते हैं । पानी की बचत करना ही हमारा उद्देशय था और बाकी सब से यही कहना चाहते हैं की पानी की बचत करें। करीब 40 महिलाओं ने फूलों से होली खेली। होली के गाने गाए और डांस किया। होली आई रे, रंग बरसे, होली खेले रघुवीरा, होली के दिन, बलम पिचकारी, मोहे रंग दे लाल इत्यादि गाने गाए।

आज सब लेडीज में बहुत उत्साह दिख रहा था। आज सब मेंबर्स ने 35वे स्प्रिंग फेस्टिवल का दौरा भी किया। पंचकुला लेडीज क्लब सब त्योहार बहुत धूम धाम से मनाता है। गरिमा हरितवाल, रंजना शर्मा, सिंपल गर्ग, कविता गोगना, अनुपमा साहनी, ऊषा आहूजा, निर्मल कत्याल , प्रीति गुप्ता आदि आज उपस्तिथ थे। अध्यक्ष शारदा काठपालिया ने सब मेंबर्स को होली की मुबारक दी।

LEAVE A REPLY