पंचकुला

20 दिसंबर 2023

दिव्या आज़ाद

लेडीज क्लब ने सेक्टर ८ पंचकुला में पोस्ट ऑफिस के बाहर लंगर का आयोजन किया। लगभग ६०० जरूरत मंद  लोगों ने खाना खाया।  क्लब समय समय पर समाज सेवा करता रहता है  जैसे मेडिकल कैंप, ओल्ड  एज होम, गरीब लडकियों की शादियां इत्यादिऔर इस तरह के भंडारे  लगवाता रहता है। अध्यक्ष शारदा  काठपालिया ने बताया कि लंगर लगवाने का मकसद गरीब लोगों को भोजन  प्रदान करना था। इस मौके पर अलका , अनुपमा, देविंदर, सुनीता, संगीता, अनीता, रेखा, मोना, कमलेश, रितु, प्रीति, अंजू इत्यादि उपस्थित थीं।

LEAVE A REPLY