गाँव दरिया के लोगों को मिलेगी बिजली समस्या से राहत

0
873

चण्डीगढ़

18 मई 2022

दिव्या आज़ाद

वार्ड नंबर 9 के अंतर्गत आते गाँव दरिया के लोगों को पिछले कुछ दिनों से बिजली कटों की भारी  समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए पार्षद बिमला दुबे व पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे ने बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से बात करके गाँव दरिया में चार नए ट्रांसफार्मर लगवाए।


दुबे ने बताया कि ट्रांसफार्मर के लगने से यहां के लोगों को बिजली की कटौती और बिजली वोल्टेज की समस्या का सामना अब नहीं करना पड़ेगा। गाँव निवासियों ने बिजली की इस भारी समस्या से निजात दिलवाने के लिए पार्षद दुबे का धन्यवाद किया व आभार प्रकट किया है। 

LEAVE A REPLY