घरेलू गैस की पाईप लाइन डालने के बाद खोदे गए गड्ढे व उखड़े पेवर ब्लॉक बने परेशानी का सबब

0
2161

चण्डीगढ़

19 अप्रैल 2018

दिव्या आज़ाद 

सेक्टर 44-डी में पिछले दिनों घरेलू गैस की पाइप लाइन डालने का काम चल रहा था जिसके लिये घरों के सामने गडढे खोदे गये थे जिनमें कई तो ठीक रास्ते में खोद दिये और कुछ सडक़ के किनारे  पेवर ब्लॉक पर खोदे गये जिन्हे आज तक बंद नहीं किया गया और न ही दुबारा पेवर ब्लॉक लगाये गये। भाजपा नेता सेक्टर 44 निवासी नरेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया की गड्डों पर केवल मिट्टी डाली हुई है व पेवर ब्लॉक उखड़े हुए हैं। सडक़ पर जगह जगह मलबे के ढेर लगे हुए हुए है लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। इन गड्डों व उखड़े हुए पेवर ब्लॉक्स से लोग आये दिन चोटिल हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY