होशियारपुर

19 जुलाई 2017

दिव्या आज़ाद

वॉटर प्यूरीफायर ब्राण्ड केन्टआरओ ने नकली आरओ निर्माताओं को तत्काल  प्रभाव सेअनाचार रोकने तथा बेकसूर नागरिकों की सेहत से खिलावड़ नहींकरने की चेतावनी दी है। विगत दो माह के दौरान केन्ट ने इसप्रकार के नकली उत्पाद निर्माताओं, वितरकों एवं व्यापारियों केखिलाफ मुहिम छेड़ रखी है, जो कि इस प्रकार के नकली केन्टब्राण्ड आरओ प्यूरीफायर के विक्रय में जुटे हैं।

होशियारपुर में छापे की यह कार्यवाही सिविल अस्पताल के सामीपमैसर्स एमके एन्टरप्राइजेज पर मॉडल टाउन सिटी-2 पुलिस थानेके पुलिस कर्मियों की सहायता से की गई, इस दुकान के मालिकश्री बलजिन्द्र सिह हैं यहां से 9 डुप्लीकेट आरओ मशीने जिन परकेन्ट ब्राण्ड का स्टीकर चिपका रखा था, जब्त की गई।

केन्ट ने ब्राण्ड प्रोटेक्शन एजेंसी को अनुसंधान के लिए अधिकृतकिया है और घटिया और डुप्लीकेट माल बेचने वालों के खिलाफआपराधिक कानून के तहत कार्यवाही करने को कहा है।

होशियारपुर स्थित मैसर्स एमके एन्टरप्राइजेज के खिलाफ मामलादर्ज करने के बाद मॉडल टाउन पुलिस थाने की एक टीम ने दुकानपर छापे की कार्यवाही की और दुकान से केन्ट ब्राण्ड के डुप्लीकेटआरओ जब्त किए। एमके एन्टरप्राजेज के मालिक बलजिन्दर सिंहके खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

इस प्रकार के नकली आरओ उत्पादों की जब्तगी के बारे में अपनीटिप्पणी में केन्ट आरओ ब्राण्ड सरंक्षण एजेंसी के एक प्रवक्ता नेकहा इस प्रकार की कम्पनियां महज चंद रुपए जल्द कमाने कीखातिर आपकी जान को जोखिम में डाल सकती हैं। इसके लिएकेन्ट ऐसे लोग के जो केन्ट प्यूरीफायर्स उत्पाद, मॉडल्स औरडिजाइन्स की अवैध रूप से नकल करते हैं और साथ ही साथघटिया फिल्टर्स एवं इसे पुर्जे बनाते या बेचते हैं, के विरुद्धएफआईआर दर्ज करवा कर सख्ती से कानूनी कार्यवाही को लागूकरने के लिए जुटा है।

LEAVE A REPLY