चण्डीगढ़

3 जून 2023

दिव्या आज़ाद

बाबा बालक नाथ जी के जन्म उत्सव पर ग्राम दरिया स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में जागरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर व एनजीओ चण्डीगढ़ वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक सरदार सतनाम सिंह संधू, मनोनीत पार्षद स. धर्मेंद्र सिंह सैनी, नंद कुमार यादव, करण यादव, शशिशंकर तिवारी, तारा शंकर तिवारी, बिट्टू, शिवराम यादव, विनोद ठाकुर, किशोर, पंच महेश ठाकुर, महंत दुबे, मुलायम सिंह यादव, पूतन तिवारी, ओमप्रकाश, रुपिंदर, राणा जीत सिंह, सरपंच, बहलाना आदि मौजूद रहे। संतु जागरण पार्टी, मुबारकपुर ने बाबा जी के भजन साढ़े घर च बरकतां पोणा हारी नाथ दियां, दुख ता बथेरे जोगिया, उड़दियां रहनियां पतंगा आदि सुनाकर संगत को निहाल किया।

LEAVE A REPLY