चंडीगढ़
5 अप्रैल 2022

दिव्या आज़ाद

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर-20 चंडीगढ़ में वार्षिक धर्म सम्मेलन 6 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। आज श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के वर्तमान अध्यक्ष पूज्य पाद त्रिदंडी स्वामी भक्ति विचार विष्णु महाराज चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर अपनी भगत मंडली के साथ पहुंचे। चंडीगढ़ के भक्तों द्वारा उनका वहां पर भव्य स्वागत किया गया। चंडीगढ़ के गणमान्य व्यक्तियों में प्रसिद्ध उद्योगपति राजीव जिंदल, सर्वोच्च न्यायालय की वरिष्ठ एडवोकेट अंजना शर्मा, भाजपा नेता रूबी गुप्ता उपस्थित रहे। गौरतलब है कि गौड़ीय मठ का 52वां वार्षिक धर्म सम्मेलन 6 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित होने जा रहा है जिसमें भाग लेने के लिए देश-प्रदेशों से संत महात्मा पहुंच रहे हैं।

3 माह से भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी व राधा माधव जी मंदिर के रेनोवेशन के कारण अस्थाई कैंप मंदिर में रह रहे थे। 6 अप्रैल को विशेष आकर्षण का कार्यक्रम यह होगा कि बुधवार प्रातः 10:30 बजे भगवान रेनोवेटेड मंदिर में प्रवेश करेंगे। भगवान नवनिर्मित राज सिंहासन पर विराजित होंगे। इस उपलक्ष पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। भगवान को शास्त्र मंत्र उच्चारण एवं यज्ञ हवन द्वारा विधि पूर्वक नवनिर्मित मंदिर में प्रवेश कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY