डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर शिक्षाविद् कुलदीप अग्निहोत्री द्वारा लिखित पुस्तक भेंट की

0
1151


चण्डीगढ़

17 मार्च 2021

दिव्या आज़ाद

सप्त सिंधु डॉ. अम्बेडकर स्टडी सर्कल के अध्यक्ष देवेंदर सिंह ने पंजाब के चीफ़ इलेक्शन ऑफ़िसर डॉ. एस करुणा राजू से चण्डीगढ़ में शिष्टाचार भेंट के दौरान शिक्षाविद् कुलदीप अग्निहोत्री द्वारा भीमराव अम्बेडकर पर लिखित पुस्तक भेंट की।

इस मौक़े पर करुणा राजू ने डॉ. अम्बेडकर के सामाजिकता के सिद्धांतों पर देवेंदर सिंह से चर्चा की। देवेंदर सिंह ने बताया की भविष्य में सप्त सिंधु डॉ. अम्बेडकर स्टडी सर्कल सभी वर्ग के लोगों में पहुँचकर डॉ. अम्बेडकर के सिद्धांतों पर विचार चर्चा  करेगा। इस मौक़े पर समिति के मेम्बर नरेश वैद और दिनेश दीक्षित भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY