चंडीगढ़

22 मई 2023

दिव्या आज़ाद

चंडीगढ़ पुलिस द्वारा ग्रुप-सी कांस्टेबल के 700 अस्थाई पदों की प्रत्यक्ष भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं। तृतीय वर्ग के लिए विज्ञापित पदों की भर्ती में चंडीगढ़ के निवासियों को अधिकाधिक लाभ मिले। इसके लिए इन विज्ञापित पदों की भर्ती में स्थानीय निवासियों को विशेष प्राथमिकता दी जाए इसके लिए चंडीगढ़ युवा दल के प्रधान विनायक बंगिया व संयोजक सुनील यादव द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक सयुक्त पत्र लिख सेंट्रल सर्विस रूल के तहत होने वाली भर्ती के लिए उचित निर्देश जारी करने का निवेदन किया है।


बंगिया व यादव द्वारा लिखे गए पत्र में आग्रह किया है कि स्थानीय निवासियों को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता देने से शहर के बेरोजगार युवा वर्ग को बड़ा लाभ मिलेगा। इस संबंध में यथाशीघ्र आवश्यक निर्देश देने से स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने की पहल के प्रति यह एक बड़ा कदम होगा।

LEAVE A REPLY