चंडीगढ़
19 मार्च 2020
दिव्या आज़ाद
दिव्या आज़ाद
न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष विवेक हंस गरचा ने आज दिल्ली वापसी समय मीडिया संपादकों को जारी बयान में हवा की तरह फैल रहे कोरोना वायरस के कारण पंजाब में हुई आज पहली मौत व चंडीगढ़ में पाये गये कोरोना मरीजों व दिल्ली में कोरोना मरीज द्वारा आत्महत्या किये जाने को गंभीरता से लेते हुए पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा समेत देशभर की ट्रांसपोर्ट सेवा, रेल सेवा प्राइवेट, सरकारी सभी विभाग केंद्रीय सवस्थया मंत्री व परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली से देश भर की प्राइवेट कंपनीयां, बैंक व (एन.बी.एफ.सी) फिनांशल कारपोरेशन कंपनीयों को भी 1 अप्रैल तक बंद करने की मांग की इसके इलावा विवेक हंस गरचा ने चंडीगढ़ प्रशासन व सवस्थ व परिवार कल्याण विभाग से भी मांग की कि हवा की तरह फैल रहे कोरोना को हलके में न लें उन्होंने कहा की ऐसी गंभीर समस्या को प्राइवेट कंपनीयां हलके में लेकर अपनी तिजोरियां भरने में लगी है उन्हें युवाओं की कोई फ़िक्र नहीं देर -देर रात तक काम ले रही इन कंपनीयों को जल्द से जल्द दिशा-निर्देश जारी कर इन्हे स्थिति कण्ट्रोल में आने तक बंद रखा जाना जरूरी है ताकि कोरोना के चैन सिस्टम को तोड़कर उसका सफाया किया जा सके!
इसके इलावा विवेक हंस गरचा ने देश की जनता से अपील की कि वह सवस्थ विभाग द्वारा बचाव के लिए दिए जा रहे दिशा – निर्देशों को बिलकुल भी नजर अंदाज न करके अपने व अपने पारिवारिक सदस्यों की हिफाजत के लिए उन्हें जरूर अपनायें!