चण्डीगढ़
16 मार्च 2020
दिव्या आज़ाद
गांव दरिया के मुद्दों को लेकर समाजिक कार्यकर्ता दल के बैनर के अंतर्गत हजारों की तादात में दरिया गाव वासियों ने बीजेपी सांसद किरण खेर व प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया l आम आदमी पार्टी दरिया के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा चंडीगढ़ दरिया गांव का सड़क का कार्य लगभग 2 सालों से  चल रहा है लेकिन अभी तक आधी ही सड़क बनी है और अब फिर कार्य काफी समय से रुका हुआ है l आधी अधूरी बनी सड़क भी पहली बरसात में ही धसना शुरू हो गई हैl इस कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है व जनता के टैक्स के पैसे की बर्बादी की जा रही हैl इसके अलावा गांव में जगह-जगह गटर का बदबूदार पानी बह रहा है जिससे खुले आम गांववासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा हैl उन्होंने लाल डोरे के बाहर हो रहे सौतेले व्यवहार से गांववासीयो को हो रही परेशानियों, जगह-जगह सड़कों पर पड़े खड्डों, जिस वजह से दुर्घटनाए घटित हो रही है आदि के मुद्दों को भी उठायाl इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि शकर तिवारी ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराईl  समाजिक कार्यकर्ता दल के सदस्य अजय पांडे (पूर्व पंच) ,धुव्र प्रकाश ने कहा यदि गांव वासियों के मुद्दों का जल्द ही निवारण नहीं किया गया तो अगली बार प्रशासन और सांसद किरण खेर के दफ्तर का घेराव भी करेंगे l स्थानीय निवासी पूर्व पंच सतिंदर राय, भूषण तिवारी, मृत्युन्जय पांडे, गुलज़ार सिंह, मयंक कुमार, सुनील कुमार, नर्मदा, कमलेश यादव, गंगा, वीरेंद्र सिंह, राम जी, संजय कुमार आदि भी मौजूद रहेl

LEAVE A REPLY