चण्डीगढ़
15 फरवरी 2020
दिव्या आज़ाद
संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार आज एक कार्यक्रम के सिलसिले में चण्डीगढ़ आये तो युवा कोंग्रेसियों ने उन्हें काले झंडे दिखाने की कोशिश की जिस पर पुलिस ने करीब आधा दर्जन युवा कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया। युवा नेता रवि पराशर, नवदीप सिंह, विनायक बंगीआ, नरिंदर गाँधी, सुखदेव सिंह, आशु चौधरी और अन्य कांग्रेसी नेता इंद्रेश कुमार को काले झंडे दिखाने के लिए इकट्ठा हुए थे। युवा नेता सुनील यादव ने आरोप लगाया की संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार बेरोज़गारी और शिक्षा के विषय का मसला दरकिनार कर सीएए और एनआरसी का प्रचार कर रहे है एक्ट को लेकर संघ और बीजीपी की तानाशाही खुल कर सामने आ रही है। देशवासियो को मजबूर किया जा रहा है। इस मौके पर अध्यक्ष लव कुमार ने कहा कि संघ और बीजेपी जितना इसका प्रचार कर ले देश की समझदार जनता इसे दरकिनार ही करेगी। शाहीन बाग का उदाहरण सबके सामने है। बीजेपी सरकार और संघ ने अपना पूरा जोर लगाया जनता के इरादों को डिगा नही सके। बीजेपी इस तरह से प्रचार करेगी तो युवा कांग्रेस भी विरोध जारी रखेगी। संघ और बीजेपी के हर कदम का मुंह तोड जवाब दिया जाएगा अपने प्रचार से संघ जनता को बरगला नही सकता।