चण्डीगढ़

1 जून 2017

दिव्या आज़ाद 

मैढ़ राजपूत सभा चण्डीगढ़ की तरफ़ से मैढ़ राजपूत  भवन सेक्टर  24 में 2 जून से एक महीने की पंजाबी फोल्क डांस वर्कशॉप का अयोजन किया जा रहा है। सभा के प्रधान सतिंदर वर्मा व महासचिव डॉ. संदीप वर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मैढ़ राजपूत परिवार से सबन्धित बच्चे इस समर वर्कशॉप में नि:शुल्क भाग ले सकेंगे।  मैढ़ राजपूत सभा की भलाई समिति द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किये जाने की मंशा वाले  इस कदम को सराहा गया। वर्कशॉप के संयोजक राजिंदर बग्गा ने बताया कि वर्कशॉप के में भाग लेने के इच्छुक भवन पर 0172 -2715502 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY