चंडीगढ़
22 फरवरी 2017
दिव्या आज़ाद
लंबे समय से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की “क्वीन” के ताज से नवाज़ी गयी नीरू बाजवा ने अपनी फिल्मों में दर्शकों को बहुत ही गज़ब की अदाकारी दिखाई है. इस अपार सफलता के बाद नीरू अब निर्देशन में भी एक्सपीरियंस लेना चाहती हैं. नीरू बाजवा अपनी दूसरी होम प्रोडक्शन के लिए बिलकुल तैयार हैं जिसे वह अप…ने बैनर नीरू बाजवा एंटरटेनमेंट के साथ श्री नरोत्तम जी फिल्म्स के तले बनाएंगी. फिल्म का शीर्षक है “सरगी”, और ये 24 फरवरी को रिलीज हो रही है. इस फिल्म की नीरू सिर्फ निर्माता ही नहीं है, इस को उन्होंने डायरेक्ट भी किया है और अपनी बहन रुबीना बाजवा को लॉन्च भी किया है. अंकित विजन, नवदीप सिंह, प्रेम प्रकाश गुप्ता, नीरू बाजवा व् संतोष थिटे इस फिल्म के निर्माता है. जगदीप संधू है इस फिल्म के लेखक. इस रोमांटिक कॉमेडी में रुबीना बाजवा, जस्सी गिल व् बब्बल राय के साथ साथ हम देखेंगे करमजीत अनमोल व् बीएन शर्मा को भी. जाने माने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर ओमजी ग्रुप के मुनीश साहनी ने इस फिल्म को गाइड करने और दुनिया भर में इस की डिस्ट्रीब्यूशन का जिम्मा सम्भाला है.
फिल्म की टीम प्रमोशन के लिए शहर पहुंची थी. एक्टर,जस्सी गिल ने बताया, “ये फिल्म उस के बचपन के प्यार सरगी की है जिसने उस को बहुत लम्बे समय के लिए वेट करवाई और इस लंबे समय में उन के साथ क्या क्या हुआ”.
एक्ट्रेस, रुबीना बाजवा अपनी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित व् आशावादी दिखाई दीं. उन्होंने ने बतया, “ये मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है के मुझे अपनी बहन नीरू बाजवा के निर्देशन में अपनी पहली फिल्म करने का मौका मिला. ये हमारी होम प्रोडक्शन है और वो और ज्यादा खुश हैं के उन्हें इंडस्ट्री के दो बड़े नामों, जस्सी गिल व् बब्बल राय के साथ काम करने को मिला”. उन्होंने ने आगे बताया, “इस फिल्म में काम करना मेरे लिए बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस रहा और उन्होंने सीनियर कलाकार बीएन शर्मा कि करमजीत अनमोल से भी बहुत कुछ सीखा.
एक्टर बब्बल राय ने कहा, “नीरू बाजवा की होम प्रोडक्शन में काम करना ये मेरे लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है. इतनी तजुर्बेकार एक्ट्रेस जो एक सफल निर्माता भी हैं अब उन की डायरेक्शन में काम करने का एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा रहा. सब से बड़ी बात मेरे बेस्ट फ्रेंड, जस्सी, मेरे साथ था.”
निर्माता अंकित विजन, नवदीप सिंह, प्रेम प्रकाश गुप्ता व् संतोष थिटे भी इस प्रोजेक्ट के साथ काम कर बहुत ही खुश हैं. उन्होंने ने कहा के आजकल लोगों के पास बहुत ज्यादा टाइम नहीं है, तो हमने सोचा कुछ ऐसा बनाया जाए के दर्शक अपनी सारी टेंशन्स मूवी हाल के बहार ही छोड़ सकते है और ये फिल्म देख के एन्जॉय कर सकते हैं.
इस फिल्म का संगीत जे के (जस्सी कत्याल), बी प्राक व् गुरमीत सिंह हैं. वीत बलजीत व् जानी ने इस के गीतों को लिखा है. और इन गीतों को अपनी आवाज़ों से नवाज़ा है जस्सी गिल, बब्बल राय, वीत बलजीत व् निमरत खैरा ने.
I just could not depart your site before suggesting that I actually enjoyed the standard info a person provide for your visitors? Is going to be back often in order to check up on new posts
I feel that is among the so much vital info for me. And i’m glad reading your article. However want to commentary on few general issues, The website style is perfect, the articles is really nice : D. Excellent process, cheers
This website is known as a stroll-by way of for the entire information you wanted about this and didn’t know who to ask. Glimpse here, and also you’ll definitely discover it.