डीआर सीरीज  द्वारा  पंजाबी सॉन्ग  पिंड टोरंटो रिलीज 

0
1468
हमीरपुर

24 नवंबर 2019

दिव्या आज़ाद

डीआर सीरीज द्वारा एक पंजाबी सॉन्ग पिंड टोरंटो रिलीज किया जा रहा है जिसे पंजाब के एक फेमस सिंगर लकी सिंह दुर्गापुरिया द्वारा गाया गया है I हाल ही में इसका पोस्टर रिलीज किया गया है टोरंटो सोंग की शूटिंग जालंधर में की गई I जिसमें मुख्य अदाकारा सपना शर्मा सिंगर लकी सिंह दुर्गापुरिया मेल मॉडल अभिनव व वंश वह प्रतीक्षा रहे डीआर सीरीज ने बताया की डीआर सीरीज लगातार हिमाचली कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका दे रहा है I इस सॉन्ग में भी हिमाचल के लगभग 4 कलाकारों को प्रतिभा दिखाने का मौका दिया गया I

जिसमें अन्य कई पंजाबी सोंग्स मैं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी सपना शर्मा मुख्य कलाकार के रूप में रही जो कि हमीरपुर की रहने वाली है तथा मुख्य दूसरे कलाकार अभिनव बिलासपुर के रहने वाले हैं I वह वंश ऊना व प्रतीक्षा हमीरपुर से संबंधित हैं तथा डीआर सीरीज के डायरेक्टर देव शर्मा ने बताया कि डीआर सीरीज का प्रयत्न रहेगा कि हिमाचल के अधिक से अधिक कलाकारों को इस इंडस्ट्री में कार्य करने का मौका दिया जाएगा  I

ताकि हिमाचल की छुपी प्रतिभा को सबके समक्ष लाया जा सके साथ ही उन्होंने बताया कि संजीव दीक्षित जी के साथ बॉलीवुड गाने के प्रोजेक्ट पर भी कार्य किया जाएगा I जिसे अलका याग्निक बॉलीवुड सिंगर व हिमाचली सिंगर संजीव दीक्षित जी द्वारा गाया गया है जिसको दिसंबर माह में फिल्माया जायगा I

LEAVE A REPLY