राजीव करकरा बने श्री शिव मंदिर सभा, सै. 23-डी के अध्यक्ष : डॉ. राजीव कपिला चेयरमैन चुने गए

0
1294

चण्डीगढ़

3 दिसंबर 2021

दिव्या आज़ाद

प्राचीन शिव मंदिर, सै. 23-डी की संचालक संस्था श्री शिव मंदिर सभा के पदाधिकारियों का चुनाव सभा के वरिष्ठ सदस्य दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में हुआ जिसमें डा. राजीव कपिला को चेयरमैन, राजीव करकरा को अध्यक्ष, गिरीश कुमार शर्मा को महासचिव, सुंदर लाल गहलोत को उपाध्यक्ष, टेकचंद को खजांची व नरेंद्र एस. डडवाल को संयुक्त सचिव चुना गया। महासचिव गिरीश कुमार शर्मा ने बताया कि ये नियुक्तियां दो वर्ष के लिए हैं।

LEAVE A REPLY