चंडीगढ़

12 अक्टूबर 2023

दिव्या आज़ाद

उत्तराखंड रामलीला कमेटी द्वारा मौली कॉम्प्लेक्स में रामलीला 13 अक्टुबर से शुरु होगी। रामलीला से पहले कमेटी के अध्यक्ष रघुवीर सिंह भंडारी के नेतृत्व में विधिविधान के साथ भूमि पूजन व श्रीहनुमान जी के झंडे का ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान उनके साथ कमेटी प्रधान नरेश धौलाखंडी, वरिष्ठ उपप्रधान विनोद कोठियाल, महासचिव नरेंद्र धौलाखंडी सहित समस्त गणमान्य सलाहकार व पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य व कलाकार भी मौजूद थे।

कमेटी के वरिष्ठ उपप्रधान विनोद कोठियाल ने बताया कि मौली कॉम्प्लेक्स में रामलीला का शुभारंभ 13 अक्टूबर रात्रि 9ः00 बजे से किया जाएगा। जिसमें एक दिन में तीन या चार दृश्य श्रद्धालुओं को दिखाए जाएंगे। रामलीला के मंच को विभिन्न रंग बिरंगी लाइटों से आकर्षक रूप से सजाया है। जिसे श्रद्धालु अवश्य पसंद करेंगे। उन्होंने बताया कि रामलीला का मंचन करने वाले कलाकार बहुत ही तर्जुबेकार हैं जिन्होंने रामलीला के अलावा कई अन्य मंचों में काम किया है। उन्होंने सभी निवासियों से अपील की है कि रामलीला को देखने रात्रि में परिवार सहित जरूर आएं।

LEAVE A REPLY