चंडीगढ़

14 फरवरी 2017

दिव्या आज़ाद

वैलेंटाइन डे पर लोगों की पार्टी को रॉक करने के लिए सिंगर करन सिंह अरोडा अपने  नए सिंगल ट्रैक -रिलेशनशिटज- की लांचिंग के लिए आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ माडल मार्टिना थरियन भी उपस्थित थीं। के एस ए के नाम से प्रसिद्ध करन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि मंगलवार को वैलेंटाइन के दिन इस ट्रैक को टीसीरीज के बैनर तले रिलीज किया गया। अपने गाने बारे बातचीत करते हुए करन ने कहा की यह उनका तीसरा गाना है, इस से पहले उनके गए दो गानों -पार्टी तेरा भाई देगा- और -नागिन- को युवाओं ने बहुत प्यार दिया, आज के जमाने में प्यार पर बहुत बातचीत होती है ऐसे में यह गाना युवाओं को जरूर पसंद आएगा। इस गाने में आज के समय में रिलेशनशिप को दिखाया गया है। गाने में कम्पोजीशन भी मेरी है, इस गाने को वेस्ट लेक स्टूडियो हॉलीवुड में रिकॉर्ड किया गया है, जहाँ कई इंटरनेशनल सिंगर्स ने अपने गीत रिकॉर्ड किये हैं। ये गाना पूरी तरह से रैप सांग्स है।
बचपन से ही म्यूजिक से जुड़ा हूँ करन ने बताया कि उन्हें बचपन से ही संगीत ने अपनी और आकर्षित किया। स्कूल में अक्सर टीचर्स उन्हें क्लास में गाने और बेंच पर ढोल बजाने के लिए डांटते थे, लेकिन फिर भी मैंने म्यूजिक के प्रति अपनी कोशिश जारी राखी। उन्होंने बताया कि मैंने पुणे से म्यूजिक में डिप्लोमा भी किया। मेरा सपना म्यूजिक में इंटरनेशनल लेवल पर अपना नाम बनाना है। उनका मुख्य जोनर इंडी रॉक है वो इसी में आगे बढऩा चाहते हैं। मॉडल मार्टिना ने इस गीत बारे अपने विचार व्यक्त करते हुए हुए कहा कि इस गीत की शूटिंग के वक्त बहुत मजा आया। मैंने इस से पहले रोडीज, स्प्लिट्सविला और हीटिक्ट में काम किया, जहाँ से मेरे लिए इंडस्ट्री के रास्ते खुले। मैं अपना ध्यान एक्टिंग और मॉडलिंग में लगाना चाहती हूँ। फिलहाल कुछ प्रोजेक्ट्स हैं मेरे पास हैं, जिनपर आजकल काम करने की सोच रही हूँ। गानों में अपनी प्रतिभा दिखाना जरूर मुश्किल होता है, आपके पास थोडा सा ही समय होता है की आप स्क्रीन पर रहते हुए अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखा सकें। रिलेशनशिप की बात करूँ तो आजकल युथ में पेशेंस की कमी देखती हूँ। मैं चाहती हूँ कि युथ इस गाने को सुने और एन्जॉय करें। खुद को एन्जॉय करना ज्यादा जरुरी है, जब में फिजियोथेरेपिस्ट थी तो पहली बार मुझे मॉडलिंग के क्षेत्र में आने की मौका मिला, मैंने देखा कि मैं मॉडलिंग में ज्यादा बेहतर कर सकती हूँ और इसमें ही अपना कैरियर बनाने की ठान ली।

LEAVE A REPLY