गाँव दरिया के पूर्व कांग्रेसी सरपंच एवं गाँव के बीस परिवार आप में हुए शामिल

0
2454
चंडीगढ़
16 नवंबर 2018
दिव्या आज़ाद
आप कन्वीनर प्रेम गर्ग,रूलर अध्य्क्ष सिमी सिंह एवम आप दरिया टीम की अध्यक्षता में चंडीगढ़ के गाँव दरिया के भूतपूर्व सरपंच कुलवंत सिंह एवम गाँव के क़रीब बीस परिवार आप पार्टी में हुए शामिल ।
पूर्व सरपंच ने शामिल होते हुए कहा आज हमारे गांव को न तो कॉग्रेस ने ओर न BJP ने कोई विकास का काम किया है आज वक्त की जरूरत है सभी अच्छे लोग aap में आये , इस मोक्के पर आप प्रवक्ता ने  कहा कि जल्द ही ओर बहुत सारी बड़ी हस्तियां आप का दामन थमने वाली है। वही गाँव दरिया के अध्यक्ष सुनील सिंह ने पार्टी की सोच के साथ जुड़ने वाले सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।इस अवसर पर प्रदेश कार्येकारिणी,रूलर अध्यक्ष सिमी ,वार्ड अध्यक्ष सतनाम सिंह,मनप्रीत सिंह,दलीप सिंह,ललित मोहन,दिनेश दिलेर,राजू एवम पूरी दरिया टीम अध्य्क्ष सुनील सिंह, उपाध्यक्ष-गुलज़ार,महासचिव-प्रेम  रावत,सयुक्त सचिव-धर्म सिंह चंदेल,विनोद कुमार,इसराश मोहमद,राजिंदर सिंह,ओम प्रकाश,गुड़ु खान,रामत्रित ,युथ अध्य्क्ष-ध्रुव प्रकाश,युथ उपाध्यक्ष-गुड़ु गुप्ता,युथ सचिव – गगरैल सिंह चंदेल, सोनू कुमार ,पवन कुमार ,प्रेस सचिव-ध्रुव प्रकाश उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY