सडक़ का सुधार होने से गाँव दडुआ के हजारों निवासी लाभान्वित होंगे:  सुनील गुप्ता

0
2471

चण्डीगढ़

27 नवंबर 2018

दिव्या आज़ाद

ग्राम दडुआ में मखनमाजरा को जाने वाली रोड का कार्य व सिवरेज की पाईप डलवाने का काम आज नगर प्रशासन द्वारा शुरू करवाया गया। इस दौरान चण्डीगढ़ विकास महासंघ के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने अधिकारी जितेंद्र देव व अन्य कर्मचारियों का मुंह मीठा कराया। सुनील गुप्ता ने कार्य शुरू करने के लिए एक्सीएन कमल किश़ोर और एसडीओ सुखराज के साथ-साथ चीफ इंजीनियर मुकेश आनंद व एसडीओ प्रेमपाल का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस खस्ता हालत व पुरानी सडक़ से गाँववासी बड़े परेशान थे व लम्बे अर्से से इसे सुधारने की मांग कर रहे थे। इस सडक़ की दशा ठीक होने से हजारों गांववासियों को बड़ी राहत मिलेगी व सहूलियत होगी।

LEAVE A REPLY