चण्डीगढ़
28 सितंबर 2020
दिव्या आज़ाद
भारत विकास परिषद (भाविप), चण्डीगढ़ एवं हिंदू पर्व महासभा के द्वारा और प्रो. डी वी राय, जो भाविप, चण्डीगढ़, नॉर्थ जोन, के अध्यक्ष हैं, की प्रेरणा से संयुक्त रूप से चण्डीगढ़ के मंदिरों में रुद्राक्ष (भगवान शिव का साक्षात रूप) के पौधे लगाए जा रहे है। इसी सिलसिले में आज सेक्टर 28 के श्री बिजली कॉलोनी मंदिर, श्री खेड़ा मंदिर सभा व गवर्नमेंट आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी में विद्वानों द्वारा देवालय पूजक परिषद् के अध्यक्ष इश्वर दत्त शास्त्री की देखरेख में पूर्ण विधि-विधान और मंत्रोचार से रुद्राक्ष के पौधे लगाए गए।
इस अवसर भारत विकास परिषद के एच सी कुमार (अध्यक्ष ईस्ट ज़ोन ) , नीलम गुप्ता, अशोक, ललित गुप्ता, अजय सिंगला, सचिव नॉर्थ ज़ोन व प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर, हिंदू पर्व महासभा के बीपी अरोड़ा (अध्यक्ष ), अजय कौशिक ( लीगल एडवाइजर ), अरुणेश अग्रवाल ( उपाध्यक्ष ), रतन लाल ( सदस्य ), जेके गुप्ता (उपाध्यक्ष ) व गिरीवर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।