चंडीगढ़
8 मार्च 2019
दिव्या आज़ाद
भारत की सबसे बड़ी राष्ट्रव्यापी पदयात्रा ” रन फोर नाइन ” जिसका उदेश्य मासिक धर्म के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण को बदलना है, को मोहाली में बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओ, युवतियों व् अन्य लोगो ने हिस्सा लिया।
इस पदयात्रा को प्रीती जिंदल के देख रेख में किया गया।एसएसपी नीलाम्बरी ने इस पदयात्रा को हरी झंडी दिखाई। यह पदयात्रा बिजनेस टावर से होते हुए पूरा क्षेत्र में पैदल चलते हुए बेस्टक मॉल पर जाकर समाप्त हुई।
इस अवसर पर बात करते हुए एस.एस.पी सुश्री नीलाम्बरी ने कहा ‘मैं यहाँ उपस्थित सभी लोगो का धन्यवाद करती हूँ जिन्होंने इस अभियान का हिस्सा बनके महिलाओ की सेहत को बेहतर बनाने के लिए अपना योगदान दिया। महिला होने के नाते हम अपने परिवार, बच्चो और पति का ख्याल रखते है पर अपनी सेहत का ख्याल रखना भूल जाते है। इस पदयात्रा के माध्यम से हम महिलाओ को अपनी बात सामने रखनी चाहिए।आज की तारीख मैं सामाजिक रोकथाम के बादजूद भी महिलाये खुल के सामने आ रही है, आज की स्थिति पुराने हालातो से कुछ बेहतर हुई है और निरंतर बेहतर हो रही है, इस विचारधारा को और आगे लेकर जाना चाहिए।