साईं बाबा का 26वां स्वरूप स्थापना दिवस 6 दिसम्बर को मनाया जायेगा: अली ब्रदर्स करेंगे बाबा का गुणगान

0
1423

चण्डीगढ़

5 दिसंबर 2021

दिव्या आज़ाद

शिरडी साईं समाज द्वारा सेक्टर 29 स्थित साईं धाम मंदिर में साईं बाबा का 26वां स्वरूप स्थापना दिवस मनाने के लिए तैयारी पूरी हो गई है। मंदिर में बाबा का स्वरूप 26 वर्ष पूर्व 6 दिसम्बर 1995 को स्थापित किया गया था। मंदिर प्रबंधन ने इस दिन को धूमधाम से मनाने की तैयारी की है । 6 दिसम्बर की प्रातः 5 बजे मंदिर खुलने से लेकर रात तक के कार्यक्रम होगा। प्रातः 5.15 बजे बाबा की काकड़ आरती होगी। 5.45 बजे बाबा के स्वरूप का मंगल स्नान होगा जो बाबा के पुरुष भक्तों द्वारा करवाया जाएगा। 7 बजे बाबा का श्रृंगार होगा व  7.15 बजे बाबा को नाश्ता भोग अर्पित के बाद महिला भक्तों द्वारा बाबा को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। तत्पश्चात 8 बजे से बाबा का 8 घंटे का लगातार साईं सचरित्र सच्चरित्र का पाठ होगा। 12 बजे दोपहर की आरती होगी व शाम 6 बजे की धूप आरती होगी। सांय 7.30 बजे प्रसिद्ध गायक अली ब्रदर्स बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे जो साईं इच्छा तक चलेगा। 8.30 बजे बाबा को भोग के बाद भक्तों के लिए भंडारा का आयोजन भी किया गया है । इसी बीच मंदिर परिसर को फूलों एवं लाइटों से सुसज्जित किया गया है ।

LEAVE A REPLY