चण्डीगढ़

3 मई 2019

दिव्या आज़ाद

आगामी 5 मई को नारद जयंती है। इस मौके पर विश्व संवाद समिति, चण्डीगढ़ द्वारा “फेक न्यूज़, फेक नैरैटिव के दौर में लोकतन्त्र प्रहरी मीडिया की साख” विषय पर चंडीगढ प्रैस क्लब में रविवार, 5 मई 2019 को दोपहर 12:00 बजे एक संगोष्ठी कराई जा रही है। कार्यक्रम के आयोजक सुनील दत्त शर्मा व विवेक अत्री ने ये जानकारी देते हुए बताया कि आजकल के ज्वलंत मुद्दे पर आधारित इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता वरिष्ठ दूरदर्शन एंकर अशोक श्रीवास्तव रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन एक्सप्रेस, चण्डीगढ़ के पूर्व रेजिडेंट एडीटर विपिन पब्बी करेंगे।

LEAVE A REPLY