धनवंतरी जयंती पर सेमीनार का आयोजन

0
1238

चण्डीगढ़

2 नवंबर 2021

दिव्या आज़ाद

धनवंतरी जयंती पर से. 24 स्थित आयुष निदेशालय में एक सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें आयुष निदेशक व विशेष सचिव रुबिंदरजीत बराड़ मुख्य अतिथि थे जबकि वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. मदन गुलाटी, डॉ. रामदास व आयुष मिशन के स्थानीय नोडल अधिकारी डॉ. राजीव कपिला मुख्य वक्ता थे। इन सभी ने आयुर्वेद के बढ़ते महत्व बारे उपस्थित जनों को अवगत कराया व इसे भारत के लिए एक गौरव का क्षण करार दिया। डॉ. राजीव कपिला ने इस बाबत वर्तमान सरकार के आयुर्वेद को बढ़ावा दिए जाने के प्रयासों के सराहना की। वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक व से. 24 औषधालय के प्रभारी डॉ. भारद्वाज भी इस मौके पर विशेष तौर पर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY