चंडीगढ़

11 सितंबर 2022

दिव्या आज़ाद


सीनियर सिटीजन एसोसिएशन (लेडीज एंड जेंट्स) 45-सी की सेक्टर 46 स्थित कम्युनिटी सेंटर में हुई मीटिंग में इलाके में पुलिस विभाग और नगर निगम से जुडी समस्याओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर एरिया पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए। एसोसिएशन के मेंबरों ने चेयरमैन कमल किशोर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस थाना सेक्टर 34 के प्रभारी इंस्पेक्टर दविंदर सिंह के साथ सेक्टर 45 में अपराध और सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई। इंस्पेक्टर दविंदर सिंह ने एसोसिएशन के मेंबरों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर चंडीगढ़ पुलिस की साइबर सैल की साइबर अपराध जागरूकता टीम ने साइबर अपराध को लेकर जागरूक किया। एसोसिएशन के मैंबरों ने एसएचओ को सेक्टर 45 में सर्वजनिक स्थलों लोगो के शरेआम शराब पीने, पार्किंगों में डंप किये गए कंडम वाहन और इलाके में पार्किंग की समस्या को लेकर भी चर्चा की। इंस्पेक्टर दविंदर सिंह ने एसोसिएशन के मेंबरों को उनकी समस्याओं का शीध्र ही कोई ठोस हल निकलने का भरोसा दिया। इस मौके पर ब्लड शुगर चेकअप शिविर का भी आयोजन किया गया। नेगी मेडिकोस सेक्टर 45 और डॉ. आँडिन कंपनी की ओर से के सहयोग से लगाए गए इस शिविर में एसोसिएशन के मेंबरों को शुगर टेस्टिंग मशीन भी दी गई।

LEAVE A REPLY