चण्डीगढ़

9 अप्रैल 2017
दिव्या आज़ाद

चण्डीगढ़ कांग्रेस के महामंत्री शशिशंकर तिवारी के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में कालोनीवासी पुलिस बूथ कालोनी न. 4 पर इक्क्ठा हुए व् पुनर्वास के मुद्दे पर स्थानीय सांसद किरण खेर पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए उनका पुतला फूंका। इससे पूर्व तिवारी ने एकत्र जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि तीन वर्ष पूर्व लोकसभा चुनाव प्रचार करते हुए खेर ने वादा किया था कि सांसद बनने के छह महीने के भीतर कालोनियों का पुनर्वास कराया जाएगा तथा जो लोग बायोमीट्रिक सर्वे से वंचित रह गए हैं उन्हें भी शामिल किया जाएगा व सबको मकान दिलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि छह महीने तो क्या अब तो तीन साल बीत गए हैं और ये भी एक चुनावी जुमला साबित हुआ। तिवारी ने कहा कि मकान देने की बात तो दूर है उलटे पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल के प्रयासों से पिछली कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल के दौरान मलोया में जो 5000 मकान बन कर तैयार पड़ें है उनको भी अपने राजनितिक फायदे के लिए वर्ष 2019 के चुनावों तक अलॉटमेंट नहीं करवा रहीं जबकि कालोनीवासियों ने इसके लिए पांच साल पहले पैसे भी जमा करवा रखें हैं और हाऊसिंग बोर्ड भी मकान देने को तैयार बैठा है। परन्तु भाजपाशासित चण्डीगढ़ में  सांसद किरण खेर अपने निजी हित के कारण कालोनीवासियों के हितों की परवाह नहीं कर रहीं। तिवारी के इतना कहते ही जनसमूह किरण खेर व भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करने लग गया।

भारी नारेबाजी के बीच कालोनिवासियों ने तिवारी की अगुआई में लाइट पॉइंट पर किरण खेर का पुतला फूंका। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सर्वश्री आर. पी. शुक्ला, सरोज कुमार झा, अजय जोशी, प्रमोद शर्मा, यादविंदर मेहता, मोहम्मद सादिक, डॉ. अनीस, डॉ. प्रेम कुमार, पारस यादव, धर्मवीर सिसोदिया, विजय यादव, झूरी यादव, उमेश कुमार, विमल झा, अरविन्द सिंह, जोसेफ, सीतू, राजेश चौधरी, मंजू देवी, शीतल, अनारकली, सूरज सिंह, रमेश शर्मा, रामु, डॉ. जावेद अख्तर, अल्ला रक्खा, जयराम राजभर, भोला यादव, इरफ़ान, हरिनाथ यादव, सीता राम, गुलाब यादव, धनई यादव, राम समुझ, स. हरजिंदर सिंह बावा, वंशगोपाल पांडे आदि ने भी जनता को सम्बोधित किया व सभी ने मलोया में बन कर तैयार खड़े मकानों को जल्द से जल्द कालोनिवासियों को अलॉट करने मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो समस्त कालोनीवासियों को साथ लेकर किरण खेर के घर का घेराव करेंगे।

1 COMMENT

  1. I was just seeking this information for some time. After six hours of continuous Googleing, at last I got it in your site. I wonder what is the lack of Google strategy that don’t rank this kind of informative sites in top of the list. Usually the top web sites are full of garbage.

LEAVE A REPLY