चण्डीगढ़
11 मार्च 2018
मनोज शर्मा
चण्डीगढ़ प्रशासन की ओर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए वित्तीय मदद के लिए प्रति व्यक्ति 2500 रूपये दिये जाने की घोषणा से शिव भगतों मे खुशी की लहर । कैलाश मानसरोवर निष्काम सेवा समिति चण्डीगढ़ (रजि) के कैशियर जमुना प्रशाद ने बताया कि जब उन्होंने ने अखबार में पडा की चण्डीगढ़ प्रशासश की ओर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए वित्तीय मदद के लिए प्रति व्यक्ति 2500 रूपये दिये जाने की घोषणा हो चुकी हैं उन्होंने तुरन्त कैलाश मानसरोवर निष्काम सेवा समिति चण्डीगढ़(रजि) के सभी सदस्यों को फोन पर इस बात की जानकारी दी और यह सुन कर सभी सदस्य  खुशी से झुम उठे। सभी सदस्य मिलकर मनीमाजरा के प्रचीन शिव मंदिर मेन बाजार पहुंचे और उन्होंने भगवान शिव के चरणों में पहुंच कर उनका धन्यवाद किया और सभी को मिठाई बांटी। कैलाश मानसरोवर निष्काम सेवा समिति चण्डीगढ़(रजि) के प्रचार सचिव पंडित मनोज शर्मा ने कहा कि हम बहुत जल्दी ही प्रशासन ओर केन्द्रीय मंत्री श्रीमति किरण खेर का भी धन्यवाद करने जाएंगे । चेयरमैन जे.एन शर्मा , उपचेयरमैन राकेश कुमार , प्रधान अरविंद वर्मा , उपप्रधान राम चंद्र मित्तल , जरनल सेक्रेटरी हरविंदर पाल, प्रचार सचिव मनोज शर्मा , कैशियर जमुना प्रशाद , कानूनी सलाहकार सुनील भारद्वाज ओर धर्मेन्द्र वालीया , अशोक कुमार , दर्शन लाल शाही , गुलशन कुमार मोजूद थे।

LEAVE A REPLY