चण्डीगढ़
13 नवंबर 2017
दिव्या आज़ाद
शिव सेना पंजाब चण्डीगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी के प्रदेश प्रभारी मुकेश कांगड़ा, चण्डीगढ़ प्रदेश के चेयरमैन वी. के. राव, अध्यक्ष विनोद गहलोत, महासचिव परमजीत सिंह आदि आज राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव घनौली व राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन के नेतृत्व में पंजाब के राज्यपाल व चण्डीगढ़ के प्रशासक माननीय बी पी सिंह बदनोर को पंजाब में हिन्दू नेताओं की आये दिन हो रही हत्याओं के सिलसिले में ज्ञापन देने के लिए राजभवन पहुंचे। उन्होंने कहा की आए दिन पंजाब में आतंकवाद पांव पसार रहा है व हिंदू नेताओं को शहीद किया जा रहा है। इन खालिस्तानियों के खिलाफ अब सभी हिंदूवादी संगठन एकजुट हो गए हैं व फिर से पंजाब को नरक नहीं बनने देंगे और आतंकवाद का सफाया जिन पुलिस अधिकारियों ने डटकर किया उनके ऊपर जो झूठे केस लगे हैं उनको रद्द करवाना मुख्य मुद्दा है। इन हिन्दू नेताओं ने अपनी मांगों को राज्यपाल के सामने से रखते हुए कहा कि यदि इस पर गम्भीरतापूर्वक विचार ना किया गया तो वह दिन दूर नहीं जब पंजाब पूरी तरह से इन आतंकवादियों की कट्टर विचारधारा के लोगों के काबू में होगा। माननीय राजयपाल ने उनकी मांगो पर प्राथमिकता के आधार पर विचार करने का आश्वासन दिया।
बाद में पत्रकारों से बात करते हुए मुकेश कांगड़ा व वी के राव ने आंतकवाद की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि यदि जरूरत पड़ी तो हम केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी से भी मुलाकात करेंगे और सब परिस्थितियों से अवगत कराएंगे ।