यादव लोक कल्याण सभा चण्डीगढ़ ने किया “श्री कृष्ण छठी पूजन” समारोह का आयोजन

0
2848

चंडीगढ़

21 अगस्त 2017

दिव्या आज़ाद 

ट्राई सिटी चण्डीगढ़, पंचकुला एवं मोहाली की सामाजिक संस्था यादव लोक कल्याण सभा चंडीगढ़ द्वारा भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर दिनांक 20 अगस्त 2017 (रविवार) को सनातन धर्म मन्दिर, सेक्टर-46 बी, चण्डीगढ़ में “श्री कृष्ण छठी पूजन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सभा के अध्यक्ष श्री राजमणि यादव एवं संयोजक श्री कृपा सिन्धु यादव ने बताया कि संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष अनेकों सामाजिक कार्यों के साथ-साथ ईष्ट देव श्री कृष्ण की जन्माष्टमी के छ: दिनों के उपरांत “श्री कृष्ण छठी पूजन” का आयोजन किया जाता है.
कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री राम मूरत यादव, हरि नारायन यादव, श्रीप्रकाश यादव, श्री लालसू यादव, धर्म देव यादव आदि द्वारा भगवान की पूजा अर्चना से हुआ। श्री कृष्ण संकीर्तन मंडल द्वारा भक्ति पूर्ण गीतों पर भक्त जन थिरकते हुए भाव विभोर हो नृत्य करते रहे।
इस अवसर पर ट्राई सिटी के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भगवान के चरणों में उपस्थित होकर प्रभु का आशीर्वाद लिया. श्री अरविन्द यादव (उप कमांडैट, के.रि.पु.सेना),  पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह, बिहार विकास परिषद के उपाध्यक्ष श्री एस.डी. पाण्डेय, चण्डीगढ़ विकास महामंच के अध्यक्ष श्री सुनील गुप्ता, समस्या समाधान टीम के श्री अरविन्द दूबे, क्रांति शुक्ल, महेन्द्र दुबे एवं सनातन धर्म मन्दिर सैक्टर-46 बी, चण्डीगढ़ प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र भाटिया ने साथियों सहित कार्यक्रम में शिरकत किया.

सभा के चेयरमैन श्री राम अचल यादव ने सभा के उप प्रेस सचिव एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री राघुवेन्द्र यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए तन मन धन से सहयोग करने के लिए श्री देवता प्रसाद यादव, श्री राम निवास यादव, श्री महेन्द्र प्रताप यादव, श्री गया प्रसाद यादव, श्री राम हरि यादव, श्री धर्म देव यादव, श्री गुलाब यादव, श्री केदारनाथ यादव, श्री मिश्री लाल यादव, श्री ओम प्रकाश यादव, श्री हरीश यादव, श्री कालिका प्रसाद यादव, श्री सुनील यादव, श्री शम्भू यादव, राम चन्दर यादव, सुभाष कुमार यादव, वासुदेव यादव एवं सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी संस्था द्वारा सामाजिक एवं मानवीय हितों के कार्यों को जारी रखने का आश्वासन दिया ।

LEAVE A REPLY