चंडीगढ़

17 जुलाई 2019

दिव्या आज़ाद

श्री महर्षि वाल्मीकि शक्ति पीठ सेक्टर-24 द्वारा परम पूज्य सद्गुरु श्री नवीन सरहदी जी महाराज के पावन सानिध्य में मंगलवार को श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव का आरंभ सोमवार प्रातः श्री रामायण पाठ से हुआ।  मंगलवार को श्री सुंदरकांड का पाठ हुआ तथा श्री रामायण पाठ का  भोग डाला गया। इसके पश्चात सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य गुणगान करता गगन मस्त एंड पार्टी (अमृतसर वाले) ने अपने भजनों द्वारा प्रभु का गुणगान किया तथा गुरु की महिमा को बताया।  इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त  उपस्थित रहे। भक्तों ने सत्संग एवं कथा कीर्तन का आनंद लिया तथा गुरु जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। सत्संग के अंत में भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया तथा भंडारे की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद धर्माचार्य प्रमुख श्री गिरवर शर्मा, लेखिका मंजू मल्होत्रा फूल तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY