श्री सनातन धर्म मंदिर, से. 27 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 29 से

0
1076
World Wisdom News

चण्डीगढ़

28 अगस्त 2021

दिव्या आज़ाद

श्री सनातन धर्म मंदिर सभा, से. 27 द्वारा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 29 से प्रारम्भ होने जा रहा रहा है, जिसके तहत प्रतिदिन सांय सात बजे से प्रभु इच्छा तक भजन संध्या का आयोजन होगा 29 अगस्त को महिला मंडल, से. 27, 30 अगस्त को भाव रसिका सीमा जी (बरसाना) व 31 अगस्त को श्री कृष्ण प्रिया अल्का गोयल जी (दिल्ली) से कृष्ण लीलाओं का गुणगान करेंगे।

LEAVE A REPLY