चण्डीगढ़
28 अगस्त 2021
दिव्या आज़ाद
श्री सनातन धर्म मंदिर सभा, से. 27 द्वारा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 29 से प्रारम्भ होने जा रहा रहा है, जिसके तहत प्रतिदिन सांय सात बजे से प्रभु इच्छा तक भजन संध्या का आयोजन होगा 29 अगस्त को महिला मंडल, से. 27, 30 अगस्त को भाव रसिका सीमा जी (बरसाना) व 31 अगस्त को श्री कृष्ण प्रिया अल्का गोयल जी (दिल्ली) से कृष्ण लीलाओं का गुणगान करेंगे।