चंडीगढ़

12 नवंबर 2024

दिव्या आज़ाद


श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 ने तुलसी विवाह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सेक्टर 46 एवं अन्य सेक्टरों से अधिक संख्या में भक्तों ने आकर विवाह में सम्मिलित होकर आशिर्वाद प्राप्त किया। कन्या पक्ष में माँ तुलसी की तरफ से श्री सुमन राणा सपरिवार ने कन्या दान किया। वर पक्ष शालिग्राम भगवान की तरफ से मन्दिर 46 के सभी सभासद सम्मिलित रहे। श्राप के कारण भगवान विष्णु शिला रूप में हुये। कार्तिक, शुक्ल, द्वादशी को माँ तुलसी भगवान ने विवाह किया। बैठक में सभासद में जितेन्द्र भाटिया, शसुशील सोवत, डीडी शर्मा, आरके जोशी, केएल, एन त्रिखा, राकेश सेट्ठी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY