धर्म के प्रचार प्रसार हेतु अब मात्र 11 रु. मे होगी श्रीमद् भागवत कथा 

0
2303
चण्डीगढ़
9 जनवरी 2019
दिव्या आज़ाद
हरे कृष्णा जागृति सेवा मिशन संस्था एवं  हिंद संग्राम परिषद द्वारा मात्र 11 रु. में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल व ट्राईसिटी में श्रीमद् भागवत कथा करवाई जाएगी। इस बाबत जानकारी देते हुए हरे कृष्णा जागृति सेवा मिशन संस्था के प्रमुख व हिंद संग्राम परिषद के राष्ट्रीय प्रचारक आचार्य विकासानंद महाराज, ऋषिकेश वालों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय धर्म के प्रचार प्रसार हेतु लिया गया है। उन्होंने कहा कि सनातनियों के मन में एक इच्छा जरूर होती है कि वह भी अपने घर में व अन्य जगह श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करें लेकिन किसी ना किसी वजह से इस पुण्य कार्य से वंचित रह जाते हैं। इसी सब को देखते हुए हिंद संग्राम परिषद के सहयोग से आचार्य जी ने यह पहल करके उन लोगों को धर्म के प्रचार प्रसार का मौका देकर कृतार्थ करने का प्रयास किया है।

LEAVE A REPLY