लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ द्वारा सेमिनार का आयोजन

0
1674

चंडीगढ़

10 दिसंबर 2019

दिव्या आज़ाद

लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ के प्रधान युद्धवीर कोड़ा की अध्यक्षता एक्साइज एंड टेक्सटेशन विभाग ने सेक्टर 17 की रेवेन्यू बिल्डिंग में सेमिनार का आयोजन किया गया| लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष अवि भसीन अपने औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारी भाइयों के साथ इस सेमिनार में उपस्थित हुए|

सेमिनार की जानकारी प्रदान करते हुए अवि भसीन ने बताया कि इस सेमिनार के माध्यम से शहर के सभी व्यापारी को सरकार द्वारा चलाई गयी नई योजना “सबका विश्वास” के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं, सरकार की इस नई योजना के अनुसार व्यापारियों को बहुत लाभ दिए गए हैं| लम्बे समय से लंबिंत पड़े केसों को 30 प्रतिशत की दर पर टैक्स जमा करवाने पर सभी केस ख़ारिज हो जायेंगे और इसके ऊपर कोई भी क़ानूनी कारवाही भी नहीं की जाएगी| उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने से ही यह मुमकिन हो पाया है| इसके साथ ही उन्होंने कमिश्नर एक्साइज से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द सी फॉर्म के लंबित केसों का भी इसी तर्ज पर निपटान कर दिया जाये जिससे छोटा व्यापारी भी इस योजना का लाभ उठा सके|
इस मौके पर जरनैल सिंह, ओम अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, नरेश कुमार, सुनील बंसल, अक्षय चुघ, प्रमोद शर्मा व् अन्य व्यापारी भाई उपस्थित थे|

LEAVE A REPLY