कुछ निजी न्यूज चैनलों ने पत्रकारिता को कलंकित किया है : युवा कांग्रेस

0
1021

चंडीगढ़

3 जुलाई 2022

दिव्या आज़ाद

चंडीगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक लुभाना की अगुवाई में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के वायनाड में दिए गए भाषण को जी न्यूज के द्वारा गलत तरीके से दिखाने पर चंडीगढ़ के सेक्टर 26 ट्रांसपोर्ट लाइट्स पर पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच पुलिस और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पुतले को लेकर काफी खींचा तानी हुई। इस मौके पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी आशीष गजनवी ने कहा कि मोदी सरकार सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है। देश के चौथे और मज़बूत स्तंभ को अब सरकार अपने इशारे पर काम करवा रही है। यूंका उपाध्यक्ष दीपक लुभाना  ने आरोप लगाया की, “इस मीडिया संगठन ने इस देश में पत्रकारिता को कलंकित किया है।” यूंका प्रदेश महासचिव विनायक बंगिया और जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके नेता की छवि को खराब करने की कोशिश की गई तो युवा कांग्रेस ऐसे ही सड़को पर उतरेगी और विरोध प्रदर्शन करेगी। युवा नेता सुनील यादव ने कहा कि जी न्यूज़ ने देश की सबसे पुरानी पार्टी के खिलाफ पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग की है इस पर कड़ा संज्ञान लेने की जरूरत है इस मौके पर कांग्रेसी नेता नेतराम , जिला उपाध्यक्ष आशु वैद, वार्ड अध्यक्ष विकास , दीपक जैसवाल, सोनू सिंह, अमित कुमार, मोंटू आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY