हिन्दू महासभा और हिन्दू संगठनों के लिए फ़िल्म द हंड्रेड बक्स की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

0
1420
चंडीगढ़
18 फरवरी 2020
दिव्या आज़ाद
21 फरवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही बॉलीवुड फ़िल्म “द हंड्रेड बक्स”को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए फ़िल्म के निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह सामने आए है और सफाई देते हुए कहा कि 20 फरवरी 2020 को हिन्दू महासभा भवन, मंदिर मार्ग, नई दिल्ली में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज जी सहित अन्य हिन्दू धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी।
दुष्यंत प्रताप सिंह के अनुसार फ़िल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नही है। फ़िल्म में इस्तेमाल भाषा का प्रयोग एक आम चलन की भाषा है। देश भर फ़िल्म के विरोध को देखते हुए फ़िल्म का एक स्पेशल प्रीव्यू हिन्दू धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के लिए रखा गया है। अगर हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज को फ़िल्म देखने के बाद लगेगा कि फ़िल्म में कुछ अभद्र या आपत्तिजनक है और फ़िल्म में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल बिना वजह किया गया है, तो समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी को देखते हए फ़िल्म से हटा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY