चंडीगढ़

14 मई 2023

दिव्या आज़ाद


सेंट्रल बोर्ड आफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से घोषित बारहवीं के नतीजों में चंडीगढ़ के सेक्टर 46 स्थित प्रतिष्ठ कोचिंग सेंटर ‘श्रुतीज कामर्स वर्ल्ड’ में कामर्स स्ट्रीम के तहत अकाउंट्स विषय की कोचिंग ले रहे बच्चों ने उम्मीद मुताबक शानदार प्रदर्शन किया है। कोचंग सेंटर की संचालक मैडम श्रुति ने बताया कि उनके यहां विभिन स्कूलों के कोचिंग ले रहे बच्चों ने इस वर्ष भी सीबीएसई के घोषित नतीजों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि उनके चार स्टूडेंट्स ने अकाउंट्स विषय में 100 प्रतिशत और चार ही स्टूडेंटन्स ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किये है। इसके साथ ही सेंटर के 58 बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किये है। उन्होंने सक्सेस मंत्र बताया कि उनके यहां छोटे बैच होने के कारण कोचिंग लेने वाले प्रत्येक बच्चे पर फोकस रहता है। बारहवीं परीक्षा के परिणाम घोषित होने की बाद श्रुतीज कामर्स वर्ल्ड में अपनी मैडम श्रुति को बधाई देने वाले बच्चों का तांता लगा रहा। मैडम श्रुति ने बताया के उनके सेंटर में ग्यारहवीं से लेकर बीकॉम फाइनल तक के कामर्स स्टूडेंट्स को अकाउंट्स विषय की कोचिंग दी जाती है। मैडम श्रुति ने बारहवीं कक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को बधाई देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की और उनके साथ केक काटकर जश्न मनाया।
Show more

LEAVE A REPLY